Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बांग्लादेश दौरे से संबंध मजबूत होंगे : मोदी (लीड-1)

बांग्लादेश दौरे से संबंध मजबूत होंगे : मोदी (लीड-1)

ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके दो-दिवसीय ऐतिहासिक बांग्लादेश दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।

मोदी ने एक ट्वीट में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का उनका गर्मजोशी से स्वागत करने पर आभार जताया।

मोदी ने ट्विटर में लिखा, “गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभार व्यक्त करता हूं। मैं एक बहुत अच्छे दौरे को उत्सुक हूं, जो भारत तथा बांग्लादेश के संबंधों को मजबूती देगा।”

मोदी भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विशेष विमान, राजदूत से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे।

हसीना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनकी अगवानी करने हवाईअड्डा पहुंचीं। मोदी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

हसीना द्वारा स्वागत किए जाने से संबंधित तस्वीरें साझा करते हुए मोदी ने लिखा, “एक मित्र का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया। प्रधानमंत्री हसीना ने ढाका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया और ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत हुई।”

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों का प्यार और सद्भावना लेकर आया हूं।”

इससे पहले पड़ोसी देश के लिए रवाना होने के दौरान मोदी ने कहा, “बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहा हूं। यह हमारे देशों के बीच संबंध को मजबूत करने वाला, हमारे देशों तथा क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभदायी रहेगा।”

मोदी ने बांग्ला भाषा में भी कुछ ट्वीट किए।

बांग्लादेश दौरे से संबंध मजबूत होंगे : मोदी (लीड-1) Reviewed by on . ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके दो-दिवसीय ऐतिहासिक बांग्लादेश दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।मोदी ने एक ट्वी ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके दो-दिवसीय ऐतिहासिक बांग्लादेश दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।मोदी ने एक ट्वी Rating:
scroll to top