ढाका, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने सिंगापुर में हुई बैठक के बाद 2016 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपने का फैसला किया है।
ढाका, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने सिंगापुर में हुई बैठक के बाद 2016 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपने का फैसला किया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस खबर की पुष्टि की है। बांग्लादेश लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
हसन ने स्वदेश वापसी के बाद कहा कि बीसीबी को एशिया कप की मेजबानी सौंपने का फैसला निर्विरोध किया गया।
पाकिस्तान ने मेजबान के तौर पर बांग्लादेश के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्य और सम्बद्ध देशों ने समर्थन किया।
एशिया कप का आयोजन सम्भवत: अगले साल फरवरी-मार्च में होगा।
बांग्लादेश ने 2012 और 2013 में इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। श्रीलंका ने अब तक चार बार एशिया कप की मेजबानी है लेकिन अगले साल बांग्लादेश उसे पीछे छोड़ देगा।
एशिया कप का आयोजन दो बार संयुक्त अरब अमीरात में हुआ है जबकि भारत और पाकिस्तान ने एक-एक बार इसकी मेजबानी की है।