ढाका, 2 मार्च (आईएएनएस)। लेखक और ब्लॉगर अविजित रॉय की हत्या के मामले में बांग्लादेश के अपराध-रोधी बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने एक मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। अविजित की पिछले हफ्ते धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मीडिया में सोमवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान फराबी शफीउर रहमान के तौर पर हुई है। आरोपी को 2013 में ब्लॉगर अहमद राजिब हैदर की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर ब्लॉगरों पर हमले को लेकर उकसाने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था।
उस दौरान फराबी को ढाका उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी।
आरएबी के अतिरिक्त निदेशक जनरल जियाउल अहसान ने कहा कि फराबी शफीउर रहमान को सोमवार की सुबह ढाका के जत्राबरही इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह शहर छोड़ने की फिराक में था।
अहसान ने कहा, “कट्टरपंथी ब्लॉगर फराबी लेखक अविजित रॉय की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी है।”
फराबी शफीउर रहमान ने ऑनलाइन किताबें बेचने वाली वेबसाइट ‘रोकोमारी डॉट कॉम’ को धमकी दी थी कि वह रॉय की किताबें अपनी वेबसाइट पर बेचना बंद कर दे।
ढाका विश्वविद्यालय परिसर में 26 फरवरी को रॉय और उनकी पत्नी को स्टूडेंट-टीचर सेंटर चौराहे पर दो हमलावरों ने साइकिल रिक्शे से खींच लिया था और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
सिर में गहरे घाव के कारण रॉय की मौत हो गई और उनकी पत्नी व ब्लॉगर रफीदा अहमद बन्ना को कई जगह चोटें आई थीं।
आरएबी ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार तड़के पांच मंजिली एक इमारत पर छापेमारी कर तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
इसी बीच रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली ने कहा कि रॉय की हत्या मामले की जांच में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) की मदद लेने का फैसला ले लिया गया है।