ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। फिनलैंड से प्रधानमंत्री शेख हसीना को लाने के लिए जा रहे बांग्लादेश की बिमान एयरलाइंस के एक पायलट को पासपोर्ट नहीं होने के कारण गुरुवार को कतर में पकड़ लिया गया। मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नागरिक उड्डयन सचिव मोहिबुल हक ने बीडीन्यूज24 डॉट कॉम से कहा कि बिमान एयरलाइंस ने गुरुवार को कतर जाने वाली दूसरी उड़ान में पायलट कैप्टन फजल महमूद का पासपोर्ट भेज दिया।
उन्होंने कहा, “इस बात की जांच की जाएगी कि बिना पासपोर्ट के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से पायलट विमान में कैसे चढ़ा।”
उन्होंने कहा कि देश की बिमान एयरलाइंस ने शुक्रवार को दूसरे पायलट को फिनलैंड से प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस लाने के लिए भेजा।
प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी आधिकारिक यात्रा में भाग लेने के लिए में फिनलैंड में हैं। वह इससे पहले जापान और सऊदी अरब गई थीं।
वह शनिवार को बांग्लादेश लौटने वाली हैं।
अधिकारियों ने कहा कि फजल ने प्रधानमंत्री के लिए बुधवार रात ढाका से कतर तक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ाया था।
जब उड़ान कतर पहुंची तो उसके पास पासपोर्ट नहीं होने का मामला सामने आया।