ढाका, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को पुलिस ने सोमवार को ढाका की एक अदालत में एक अभिनेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों से दोषमुक्त माना है।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार, पुलिस ने अदालत के सामने इस मामले की जांच रिपोर्ट पेश की, जिसमें रुबले के खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिले हैं। अपनी अंतिम रिपोर्ट में पुलिस ने अदालत से रुबेल को दोषमुक्त करने की मांग भी की है।
जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक हालिमा खातून ने ढाका की मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है।
गौरतलब है कि बांग्लादेशी अभिनेत्री नाजनीन अख्तर हैप्पी ने पिछले वर्ष 13 दिसंबर को रुबेल के खिलाफ मीरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा झूठा वादा कर विवाह करने का झांसा देने का आरोप लगाया था। उसके दो दिन बाद ही रुबेल को चार सप्ताह के लिए जमानत मिल गई थी।
अदालत ने हालांकि आठ जनवरी को रुबेल को इसी मामले में जेल भेज दिया था। उसके बाद रुबेल को 11 जनवरी को दोबारा जमानत मिल गई और उन्हें विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए विदेश यात्रा की इजाजत भी दे दी गई थी।
विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश को मिली जीत के कुछ ही दिन बाद हैप्पी ने रुबेल के खिलाफ मामला जारी न रखने की अर्जी दे दी थी।