मनामा, 12 जून (आईएएनएस)। बहरीन की उच्च आपराधिक अदालत ने गुरुवार को आतंकवादी साजिशों के मामले में संदिग्धों 56 लोगों की नागरिकता वापस लेने के आदेश दिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लोक अभियोजन विभाग में आतंकवाद संबंधी मामलों के प्रमुख अहमद अल हमादी ने एक बयान में कहा कि इस मामले में चार लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया है, जबकि 56 को दोषी पाया गया है।
इस मामले में 61 संदिग्धों को आरोपी बनाया गया था। हमादी ने बताया, “दोषियों को अपराध की गंभीरता के आधार पर तीन साल कैद से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा दी गई है।”
ऐसी खबरें हैं कि ये संदिग्ध उस आतंकवादी इकाई से जुड़े थे, जो बहरीन में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश कर रहे थे।
हमादी ने बताया कि अदालत ने 56 संदिग्धों की नागरिकता वापस लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दोषी ठहराए गए लोग अपील कर सकते हैं।