मनामा, 11 जून (आईएएनएस)। बहरीन ने इराकी राजनयिक के माध्यम से इराक की सरकार को संदेश भेजकर आग्रह किया है कि बहरीन के खिलाफ साजिश करने से आतंकवादी संगठनों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी बीएनए के हवाले से जानकारी दी कि बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने इराक के राजनयिक से कहा है कि उनका देश अपने आंतरिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं चाहता है।
इससे पहले बहरीन के विदेश मंत्रालय ने इराक के राजनयिक अहमद नैफ राशिद अल दलिमि को अपने मुख्यालय बुलाया और उनके समक्ष विरोध दर्ज किया।
बहरीन के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा उन्होंने एक बड़े आतंकवादी षड्यंत्र को नाकाम कर दिया, जिसके तार ईरान और इराक के प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे।
मंत्रालय ने बताया कि ‘सराया अल अश्तर’ नाम के समूह से जुड़े कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने 2013-2015 के बीच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था।
बयान के अनुसार, आतंकवादी बहरीन के बाहर अपने सहयोगियों से हथियार, गोला, बारूद, विस्फोटक तथा दूसरी सहायता प्राप्त करते हैं और साजिश करते हैं।