ब्यूनस आयर्स, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी पेट्रिसियो टोरोंजो ने हाल ही में अपने क्लब एटलेटिको हुराकन की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद दक्षिण अमेरिका फुटबाल अधिकारियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टोरोंजो के हवाले से लिखा है, “किसी न किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। आज हम जिन्दा हैं लेकिन किसी न किसी को इसका भुगतान करना पड़ेगा।”
टोरोंजो शनिवार को ऑपरेशन के बाद घर लौटे हैं। बस दुर्घटना में उन्हें पैर में चोटें आईं थी।
टोरोंजो ने कहा, “यह गंभीर दुर्घटना थी। हम सब जिन्दा हैं लेकिन तीन-चार दिनों में हमने काफी कुछ देखा है।”
उन्होंने कहा, “काराकस के अस्पताल में मैं काफी डरा हुआ था। वह मेरा पांव काटने वाले थे। काफी समस्याएं थीं लेकिन उन्होंने मेरा काफी ख्याल रखा। दुर्घटना के बाद जो पहली चीज मेरे दिमाग में थी वह यह कि क्या मैं दोबारा खेल पाऊंगा?”