मऊ (उत्तर प्रदेश), 15 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की गर्मी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक उम्मीदवार गायब हो गया है। वाराणसी के एक पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) में उस पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।
मऊ जिले की घोसी संसदीय सीट से बसपा उम्मीदवार अतुल राय दो हफ्ते से गायब हैं।
एक मई को कॉलेज की छात्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगया था कि राय ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। तभी से वह गायब हैं।
गिरफ्तारी के डर से राय फरार हैं और वह प्रचार भी नहीं कर रहे हैं।
राय के एक समर्थक ने कहा, “हम उनके लिए प्रचार कर रहे हैं और घोसी के लोग जानते हैं कि उन्हें फंसाया गया है। हमें पता है कि अगर वह प्रचार के लिए यहां आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
रपट के अनुसार, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से अतुल राय के लिए प्रचार करने और उसकी जीत सुनिश्चित करने को कहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसी प्रकार के निर्देश दिए हैं।
घोसी में मायावती ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बुधवार को एक रैली में लोगों से सपा-बसपा गंठबंधन के उम्मीदवार को जीताने की अपील की।
एक पत्रकार मोहसिन रजा ने कहा, “यह एक विकट स्थिति है, जहां उम्मीदवार गायब है और पार्टी उसके लिए प्रचार कर रही है।”
कभी वामपंथ का गढ़ रहे घोसी में ऐसी चर्चा है कि अतुल राय गिरफ्तारी से बचने के लिए मलेशिया चले गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि अतुल राय के किसी दूसरे देश भाग जाने की संभावना है, इसलिए पुलिस ने उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।
राय के वकीलों ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया और 23 मई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की। इसी दिन 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी। शुक्रवार को एक अवकाशकालीन पीठ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी।