Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बल्लेबाजी करते हुए मैं सामान्य रहता हूं : डिविलियर्स

बल्लेबाजी करते हुए मैं सामान्य रहता हूं : डिविलियर्स

वेलिंग्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत के नायक रहे कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वह चीजें सामान्य बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

डिविलियर्स ने वेस्टपैक स्टेडियम में हुए मुकाबले में 82 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 99 रनों की अहम पारी खेली, जिसके बल पर द. अफ्रीका 341 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

द. अफ्रीका से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की पूरी टीम 47.3 ओवरों में 195 रनों पर ढेर हो गई।

मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, “मैं ऐसा नहीं कह रहा कि यह आसान है, लेकिन मैं परिस्थिति सामान्य बनाए रखने की कोशिश करता हूं। आज के मैच में मुझे अपनी रणनीति के अनुरूप खेलने की जरूरत थी और मेरे खयाल से हमारे अधिकतर बल्लेबाजों ने तय योजना के अनुसार ही खेला।”

डिविलियर्स ने इस मैच में आईसीसी विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक छक्का लगाने का नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। उन्होंने आईसीसी विश्व कप-2015 में 20 छक्के पूरे किए।

डिविलियर्स ने 2007 विश्व कप में सबसे अधिक 18 छक्के लगाने के आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकार्ड ध्वस्त किया। इस साल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी 18 छक्के लगा चुके हैं।

डिविलियर्स ने कहा, “आज के मैच में पार्ट टाइम गेंदबाजों को भी गेंदबाजी आजमाने का मौका मिला। मैंने सभी पार्ट टाइम गेंदबाजों को मौका दिया और सभी ने अच्छा किया। नॉकआउट चरण में यह नुस्खा काम आ सकता है।”

बल्लेबाजी करते हुए मैं सामान्य रहता हूं : डिविलियर्स Reviewed by on . वेलिंग्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत के नायक रहे क वेलिंग्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत के नायक रहे क Rating:
scroll to top