Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बनारस रोड शो में बीमार पड़ीं सोनिया, दिल्ली लौटीं (लीड-1) | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बनारस रोड शो में बीमार पड़ीं सोनिया, दिल्ली लौटीं (लीड-1)

बनारस रोड शो में बीमार पड़ीं सोनिया, दिल्ली लौटीं (लीड-1)

वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करने पहुंचीं। सोनिया के इस रोड शो में भीड़ भी काफी उमड़ी, लेकिन तेज धूप की वजह से अचानक उन्हें तेज बुखार आ गया। उन्हें रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।

पिंडरा से कांग्रेस के विधायक अजय राय के मुताबिक, सोनिया को हाई फीवर, डिहाइड्रेशन और लो-ब्लड प्रेशर की शिकायत है। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें तुरंत दिल्ली लौटने की सलाह दी।

इससे पूर्व रोड शो के माध्यम से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने मंगलवार को चुनावी बिगुल फूंक दिया। पार्टी ने इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

बाबतपुर हवाईअड्डे पर सोनिया गांधी की अगवानी कांग्रेस के दिग्गज नेता शीला दीक्षित, सलमान खुर्शीद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, प्रकाश जायसवाल, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी व अन्य नेताओं ने की।

हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का यह पहला बनारस दौरा है।

कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए विधायक अजय राय सैकड़ों बाइक सवार कांग्रेसियों के साथ बाबतपुर चौराहे पर मौजूद रहे। जैसे ही सोनिया का काफिला यहां पहुंचा, जोरदार नारों के साथ बाइकर इसमें शामिल हो गए।

पूर्व सांसद राजेश मिश्र की अगुवाई में तरना मोड़ पर हजारों कांग्रेसियों ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। सोनिया गांधी ने अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। यहां से भी काफी संख्या में बाइकर उनके काफिले में शामिल हुए।

सर्किट हाउस पहुंचने पर सोनिया गांधी का वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी व अन्य ने स्वागत किया। यहां पहले से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। इनके नारों से पूरा माहौल गुंजायमान था।

सर्किट हाउस में विश्राम के बाद सोनिया गांधी दिन में लगभग एक बजे अंबेडकर चौराहा, कचहरी से अपना रोड शुरू किया। रास्ते में नदेसर, चौकाघाट, अलईपुर, गोलगड्डा, मैदागिन होते हुए उनका रोड शो इंगलिशिया लाइन तक आयोजित किया गया था।

इस मौके पर उप्र में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि इस बार उप्र में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। कांग्रेस सत्ता में आएगी तो पूर्वाचल को विशेष पैकेज दिया जाएगा। पिछले 27 वर्षो तक पूर्वाचल की घोर उपेक्षा हुई है।

बनारस रोड शो में बीमार पड़ीं सोनिया, दिल्ली लौटीं (लीड-1) Reviewed by on . वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सं वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सं Rating:
scroll to top