पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 4 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के शीर्ष क्रिकेट क्लब पावरजेन पेनल स्पोर्ट्स क्लब का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 33 वर्षीय बद्री क्लब के लिए खिलाड़ी के साथ-साथ सहायक कोच की भी भूमिका निभाएंगे। क्लब के प्रमुख कोच बाल्दाथ बोडोए हैं।
पावरजेन क्लब पिछले साल कोई भी खिताब जीतने में असफल रही थी। ऐसे में बद्री ने उम्मीद जताई कि वह इस सत्र में टीम को कुछ सफलताएं अर्जित कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रेड स्टील की ओर से खेलने वाले बद्री इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल चुके हैं।
बद्री के अनुसार, “स्पिन गेंदबाजी हमारी ताकत है और हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। साथ ही अभ्यास के दौरान हमारी कोशिश टीम के स्पिन गेंदबाजों को और बेहतर बनाने की होगी।”