भोपाल- मप्र पर्यटन निगम में आये नए एमडी अश्विनी लोहानी द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम बिलकुल अजब-गजब रहा.प्रशासनिक रूप में पूर्व एमडी राघवेन्द्र सिंह जो के कार्यकाल को मुख्यमंत्री के मुंह से नाकारा कहलवा दिया गया.तयशुदा स्क्रिप्ट में अश्विनी लोहानी द्वारा बनवाये गए विज्ञापनों को श्रेष्ठ करार दिया गया लेकिन राघवेन्द्र सिंह के कार्यकाल में बनवाय गए महंगे विज्ञापन को नहीं दिखाया गया यहाँ तक की मुख्यमंत्री जिन्होंने पूर्व में उस विज्ञापन की तारीफ़ की थी बोल उठे की रंग वाला विज्ञापन बेरंग रहा.आखिर धन तो उस पर भी खर्च हुआ और उसे पसंद करने वालों की तादात भी अधिक है फिर आखिर उसे क्यों दूर किया गया इस मुहीम से ?
सूत्रों ने बताया की अश्विनी लोहानी अब वह अफसर नहीं रहे जो पहले कार्यकाल में थे.निजीकरण के विरोधी ये अधिकारी आज निजीकरण के सबसे बड़े हिमायती नजर आ रहे हैं.मुख्यमंत्री द्वारा सभी अधिकार देने के बाद अब अश्विनी लोहानी स्वतत्र हो कर कार्य कर रहे हैं.यह छाप उनके दुसरे कार्यकाल के सभी कार्यक्रमों में दिख रही है.
हम तो मप्रपर्यटन निगम को मप्र को बढाने के लिए शुभकामनाएं ही देंगे लेकिन बदले स्वरूप के ये अफसर मुखिया इस पारी में क्या गुल खिलाते हैं यह देखने वाली बात होगी वैसे राज्यमंत्री पटवा कल अपने भाषण में कह ही गए की दिल्ली में आयोजित रोड शो में खूब भीड़ लायी गयी थी अब भीड़ आती है या लायी जाती है इस पर खुसुर-फुसुर चल रही है.