मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट जारी किया है।
फिल्म ईद के मौके पर 17 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है। हालांकि कई धार्मिक संगठनों द्वारा फिल्म के शीर्षक और विषयवस्तु पर विरोध जताए जाने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी।
सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के मुताबिक, सीबीएफसी ने आखिरकार फिल्म को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट के साथ प्रदर्शन की मंजूरी दे दी है।
साल की शुरुआत में व्यवसायी आयुष शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंधी अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा, “सेंसर बोर्ड ने हमें ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट दे दिया है।”
निर्देशक कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।