नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद का बजट सत्र ‘फलदायक’ होगा, क्योंकि सर्वदलीय बैठकों में कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने सकारात्मक रवैया दिखाया है।
संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मोदी ने कहा,”मैं आशा करता हूं कि संसद का बजट सत्र फलदायक होगा और तर्कसंगत समीक्षाएं भी होंगी।”
संसद का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हो गया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “विपक्षी दलों के साथ कई बैठकें हुईं और उनमें सभी दलों के नेताओं ने सकारात्मक रवैया और समझदारी दिखाई।”
उन्होंने कहा, “विपक्ष ने सकारात्मक रवैया दिखाया है। मैं आशा करता हूं कि संसद में सकारात्मक चर्चाएं होंगी। साथ ही सरकार की कमजोरियों को लेकर समालोचनाएं भी होंगी, जिससे देश को आगे मदद मिल सकती है।”