बगदाद, 7 फरवरी (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में हुए दो आत्मघाती हमलों में शनिवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक पुलिस सूत्र ने कहा कि बगदाद के मध्य में स्थित शहर अल-अरबी में एक बेहद व्यस्त बाजार में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।
सूत्र के मुताबिक, दूसरा हमला शनिवार तड़के हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने बगदाद के दक्षिणपूर्व हिस्से में स्थित न्यू बगदाद जिला स्थित एक चर्चित रेस्तरां में खुद को उड़ा दिया। इस हमले में छह लोग मारे गए, जबकि 21 घायल हो गए।
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि एंबुलेंस और पुलिस वाहनों में मृतकों को भरकर पास के अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में ले जाया गया है।
यह हमला उसी दिन सामने आया है, जब इराक की सरकार ने पिछले कई सालों से इराक की राजधानी में रात को लगने वाले कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया।
सुरक्षा में ढील देने का सरकार का यह फैसला अबादी के प्रधानमंत्री नियुक्त होने के छह महीनों के बाद इराक की राजधानी में सुरक्षा में सुधार के संकेत की ओर इशारा करते हैं।
हालांकि, किसी भी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने देश में हुए इस तरह के आत्मघाती हमलों के अधिकांश मामलों की जिम्मेदारी ली है।
इराक हाल के वर्षो में हिंसा और आतंकवादी हमलों की चपेट में रहा है। वर्ष 2014 में कम से कम 12,282 नागरिकों की मौत हो गई और 23,126 अन्य घायल हो चुके हैं। देश में 2006-07 से शुरू हुई हिंसा के बाद से अबतक का यह सबसे घातक वर्ष रहा है।