पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक जैकेट पहने एक आत्मघाती हमलावर ने बाब अल-शारजी क्षेत्र में स्वयं को उड़ा दिया। वहां मजदूर काम मिलने का इंतजार कर रहे थे।
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इस हमले के लिए किसी भी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक में बाजार, कैफे और मस्जिदों जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इस तरह के आत्मघाती हमले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अंजाम दिए जाते रहे हैं।
जून 2014 में आईएस द्वारा इराक के कई हिस्सों पर कब्जा करने के बाद देश में हिंसा का दौर जारी है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2015 में इराक में हिंसा में 22,300 लोग मारे गए।