बगदाद, 22 जनवरी (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को सैन्य अड्डे के पास एक कार में बम विस्फोट हो गया और दो अन्य आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा दिया। इन हमलों में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, हमले सुबह के समय हुए। उत्तरी बगदाद से 20 किलोमीटर दूर ताजी इलाके में स्थित एक सैन्य अड्डे के बाहर एक कार में बम विस्फोट हो गया। इसके बाद सैन्य अड्डे के प्रवेश द्वार पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा दिया।
संयुक्त राष्ट्र की हाल ही में जारी रपट के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षो में इराक कई भयानक हिंसा का गवाह बना है। 2014 में इराक में हुई हिंसा में 12,282 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 23,126 घायल हुए। देश में 2006-2007 में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद 2014 में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।