कोलकाता, 25 सितंबर – पश्चिम बंगाल के आईआईएससीओ स्टील प्लांट (आईएसपी) में गुरुवार को गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से कम से कम 25 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी है। यह घटना राजधानी कोलकाता से 210 किलोमीटर दूर बर्धवान जिले के बर्नपुर में घटी है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आईएसपी में गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से गंभीर रूप से घायल कम से कम 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात घायलों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।”
घायलों को बर्नपुर आईआईएससीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।