नई दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की है। राहुल गांधी चाहते हैं कि निष्पक्ष रूप से चुने गए उम्मीदवारों को नौकरी पर बने रहने दिया जाए। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हजारों शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए राहुल गांधी का यह अहम पहल माना जा रहा है।
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैंने भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में हजारों योग्य स्कूल शिक्षकों के मामले में उनकी दयालु हस्तक्षेप की मांग की है, जिन्होंने न्यायपालिका द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के बाद अपनी नौकरी खो दी है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि सरकार को निर्देश दें कि जो उम्मीदवार निष्पक्ष तरीके से चुने गए थे, उन्हें अपनी नौकरी पर बने रहने की अनुमति दी जाए।’
राहुल गांधी ने अपने पत्र में राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वह सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि जिन उम्मीदवारों ने निष्पक्ष तरीके से चयन प्रक्रिया पास की थी, उनकी नौकरी बरकरार रहे। राहुल गांधी ने ऐसे वक्त पर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि जब तक जिंदा हूं, किसी की नौकरी नहीं जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा था कि वह अदालत का सम्मान करती हैं लेकिन फैसले को नहीं मानेंगी।