कोलकाता, 23 अक्टूबर – पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बच्चों की आकस्मिक मृत्यु का भूत लौट आया है। मालदा मेडिकल कालेज और अस्पताल में पिछले तीन दिनों में 11 बच्चों की जान चली गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक और उपप्राचार्य एम.ए. राशिद ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी बच्चे कम वजन के थे और सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बंगाल के सरकारी अस्पतालों में पिछले दिनों बड़ी संख्या में बच्चों की मौतें हुई हैं। मालदा मेडिकल कालेज और अस्पताल में ही जुलाई में सात बच्चों की मौत हो गई थी।
इस साल जून में जहां 19 बच्चों की मौत इंसेफलाइटिस से हो गई वहीं जनवरी में करीब दर्जनभर बच्चों की मौत हुई थी।