कोलकाता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरे राज्य में शिशु मृत्युदर रोकने के लिए पेंटावैलेंट टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
कोलकाता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरे राज्य में शिशु मृत्युदर रोकने के लिए पेंटावैलेंट टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पांच टीकों की संयुक्त खुराक पांच बीमारियों -डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टिटनस (डीपीटी), हेपेटाइटिस बी और एचआईबी (मेनिनजाइटिस)- के खिलाफ काम करेगी।
शिशुओं को छह सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्ताह की उम्र पर तीन बार यह खुराक दी जाएगी और डेढ़ वर्ष पर एक बूस्टर खुराक दी जाएगी।
राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक बी.आर. सतपथी ने कहा, “कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई। यह टीका एक वर्ष तक के बच्चों को लगाया जाएगा और इससे शिशुओं को विभिन्न बीमारियों के लिए कई टीकों का सामना करने से मुक्ति मिलेगी।”
इस टीकाकरण कार्यक्रम से राज्य में प्रत्येक वर्ष 15 लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिलने की संभावना है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।