कोलकाता, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कहा कि पूर्व के विभिन्न चरणों के मतदान के दौरान हिंसा और एक मतदाता की मौत की खबर के बाद सोमवार को होने जा रहे चौथे चरण के मतदान के लिए कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।
राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों- बहरामपुर, राणाघाट, कृष्णानगर, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-डुगरपुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम- में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।
मतदाताओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए विशेष उपायों के बारे में पूछे जाने पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा, “बूथ के अंदर या बाहर, कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए हर तरह के कदम उठाए गए हैं।”
इसके पहले बंगाल के सीईओ आरिज आफताब ने संवाददाताओं से कहा था कि चौथे चरण में लगभग 98 प्रतिशत केंद्रीय बल तैनात किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की लगभग 561 कंपनियां आठ सीटों पर तैनात की गई हैं।
आठ सीटों पर लगभग 13,456,491 मतदाता 68 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 59 पुरुष उम्मीदवार और नौ महिलाएं हैं।
बढ़ते तापमान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निपटने के लिए आयोग ने छाये का बंदोबस्त कर रखा है और किसी के बीमार होने की स्थिति में तत्काल उपचार के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करवाई है।