कोलकाता, 21 जून (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बांग्लादेश की सीमा पर हथियारों की तस्करी करने का प्रयास कर रहे तीन भारतीय नागिरकों को गिरफ्तार किया है।
एक अन्य अभियान में बीएसएफ जवानों ने उत्तरी 24 परगना जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक तस्कर को धर दबोचा। जवानों ने उसके पास से 84 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।
पहले अभियान में जिले की टाटोली सीमा चौकी के पास बीएसएफ की 31वीं बटालियन ने सैफुल मंडल (40), भूदेव रॉय (23) और निर्मल सरकार (19) को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “दो विदेशी पिस्तौलों के अलावा गिरफ्तार लोगों के पास से 10 भारतीय सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।”
दूसरे अभियान में गुनरमठ सीमा चौकी के पास बीएसएफ की 40वीं बटालियन के जवानों ने रतन विश्वास (29) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 84 लाख रुपये कीमत के सोने के 29 बिस्किट बरामद किए हैं।
2015 में बीएसएफ ने अभी तक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर से 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है और 5.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है।