कोलकाता, 20 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार मनोरंजन जगत में यौनकर्मियों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में यौनकर्मियों के लिए अभिनय से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
राज्य की महिला विकास, समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने आईएएनएस को बताया, “शुक्रवार को ‘स्वाबलंबन स्पेशल’ परियोजना के तहत 60 यौनकर्मियों और उनके बच्चों को आभूषण और परिधान निर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया।”
शशि ने कहा, “कई यौनकर्मी ग्लैमर जगत की ओर आकर्षित हुई हैं और अभिनय प्रशिक्षण के जरिये वे क्षेत्रीय फिल्म जगत और टेलीविजन तथा फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकती हैं।”
उन्होंने कहा कि ये यौनकर्मी मनोरंजन जगत के लिए महत्वपूर्ण आभूषण और परिधान निर्माण में भी काम कर सकती हैं।
यह परियोजना राज्य सरकार के ‘मुक्तिर अलु’ (लाइट ऑफ फ्रीडम) पहल के साथ चलाई जा रही है, जिसमें महिला यौनकर्मियों को व्यावसायिक कौशल में प्रश्ििक्षत किया जा रहा है और उन्हें छोटे पैमाने पर कारोबार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।