कोलकाता, 12 जून (आईएएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें जूनियर डॉक्टरों द्वारा राज्य भर के सभी अस्पतालों में ‘काम बंद’ करने की जानकारी दी और प्रधानमंत्री से सामान्य कामकाज बहाल करने के लिए दखल देने का आग्रह किया।
चौधरी ने यह भी कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।’
चौधरी ने लिखा, “मैं पश्चिम बंगाल में व्याप्त गंभीर स्थिति पर आपका ध्यान आकर्षित कर रहा हूं, जहां सभी अस्पतालों (सरकारी और निजी) के चिकित्सकों ने काम करना बंद कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि बंगाल भर में मरीज असहाय दशा में हैं।
उन्होंने मोदी को लिखा, “आप से अनुरोध है कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें।”
कोलकाता के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार की रात एक मृत मरीज के परिजनों द्वारा दो जूनियर चिकित्सकों पर हमला किया गया। इस हमले के विरोध में राज्य भर के चिकित्सकों ने बुधवार को सभी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में कामकाज बंद कर दिया।