रियो डी जेनेरियो, 24 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील के अग्रणी फुटबाल क्लब फ्लूमिनेंसी ने अपने कोच क्रिस्टोवायो बोर्गेस को बर्खास्त कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्लब ने खराब परिणामों के कारण क्रिस्टोवायो को पदमुक्त किया है। यह क्लब चार बार ब्राजील सेरी-ए खिताब जीत चुका है।
क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की। निचले स्तर के क्लब टाइगर्स के साथ हुए मुकाबले में क्लब को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था और इसी को लेकर क्लब प्रबंधन नाराज था।
क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्रिस्टोवायो को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद किया है। क्रिस्टोवायो ने अप्रैल में क्लब का कार्यभार सम्भाला है।
क्रिस्टोवायो की देखरेख में फ्लूमिनेंसी को 28 मैचों मे जीत मिली है लेकिन इस दौरान उसे 11 ड्रॉ और 19 मैचों में हार भी मिली है।