Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फ्रेंच ओपन : साफारोवा को हराकर सेरेना बनी चैम्पियन

फ्रेंच ओपन : साफारोवा को हराकर सेरेना बनी चैम्पियन

पेरिस, 6 जून (आईएएनएस)। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को अपने खेल की खनक बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन के रूप में करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। सेरेना ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर कब्जा किया है।

सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य की लूसिया साफारोवा को 6-3, 7-6, 6-2 से हराया। साफारोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के फाइनल में पहुंची थीं।

सेरेना ने इससे पहले 2002 और 2013 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। वह अब तक 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुकी हैं। इनमें तीन फ्रेंच ओपन, छह आस्ट्रेलियन ओपन, पांच विंबलडन और छह अमेरिकी ओपन खिताब शामिल हैं।

अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने वाली साफारोवा ने पहले सेट में आसानी से हथियार डालने के बाद हालांकि दूसरे सेट में सेरेना को 7-6 से हराया। एक समय वह 1-4 से पीछे चल रही थीं लेकिन उन्होंने विश्व नम्बर-1 को कड़ी चुनौती दी और सेट अपने नाम किया।

तीसरे और निर्णायक सेट में सेरेना ने हालांकि कम अनुभवी साफारोवा को कोई मौका नहीं किया और उसे 6-2 से अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान सेरेना ने 11 एस लगाए जबकि साफारोवा सिर्फ दो एस लगा सकीं।

फ्रेंच ओपन : साफारोवा को हराकर सेरेना बनी चैम्पियन Reviewed by on . पेरिस, 6 जून (आईएएनएस)। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को अपने खेल की खनक बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन के पेरिस, 6 जून (आईएएनएस)। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को अपने खेल की खनक बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन के Rating:
scroll to top