पेरिस, 2 जून (आईएएनएस)। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-2 चेक गणराज्य की केरालिना प्लिस्कोवा के खिलाफ उलटफेर करने वाली क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मार्टिक ने रविवार को यहां तीन सेट चले चौथे दौर के एक कड़े मैच में एस्टोनिया की काइया कानेपी को 5-7, 6-2, 6-4 से पराजित किया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 12 मिनट तक चला। कानेपी ने मैच की दमदार शुरुआत की। हालांकि, पहले सेट में एक समय स्कोर 4-4 से बराबर हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सेट जीतकर मुकाबले में बढ़त बना ली।
दूसरा सेट मार्टिक के नाम रहा। उन्होंने अपनी विपक्षी को एक भी मौका नहीं दिया।
मार्टिक तीसरे और निर्णायक सेट में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने में कामयाब हुई। उन्होंने 6-4 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई।
इस मुकाबले में मार्टिक ने कुल 26 विनर्स दागे।
दूसरी ओर, चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोव ने भी क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है।
वोंद्रोसोवा ने एकतरफा मैच में लातविया की अनास्तासिया सेवस्तोवा को महज 59 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया।