पेरिस, 26 मई (आईएएनएस)। वर्ल्ड नम्बर-5 जर्मनी की एंगलिक केर्बर को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में रविवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
टूर्नामेंट की पांचवीं सीड केर्बर को रूसी खिलाड़ी एनास्तासिया पोतापोवा ने पहले ही दौर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
18 साल की इस गैरवरीय खिलाड़ी ने तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं केर्बर को 6-4, 6-2 से हराया।
इस मैच में केर्बर बिल्कुल भी अपनी छवि के साथ न्याय नहीं कर सकीं जबकि पोतापोवा ने चमकदार खेल दिखाते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पूरे मैच में केर्बर ने दो बेजां गलतियां की जबकि पोतापोवा ने सिर्फ एक बेजां गलती की। इसके अलावा केर्बर ने 16 विनर्स लगाए जबकि पोतापोवा ने उनसे आगे निकलते हुए कुल 28 विनर्स लगाए।