पेरिस, 7 जून (आईएएनएस)। विश्व के नौवें वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट में आठवें वरीय वावरिंका ने शीर्ष वरीय जोकोविक को करीब साढ़े तीन घंटे चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
वावरिंका का यह पहला फ्रेंच ओपन और कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वावरिंका पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने में सफल रहे थे।
दोनों ही खिलाड़ी अपने पहले फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में उतरे थे और जोकोविक ने पहला सेट 6-4 से जीत कर एक अच्छी शुरुआत की। इसके बाद हालांकि वावरिंक ने जबर्रदस्त वापसी की और अगले तीनों सेट अपने नाम किए।
जोकोविक की फ्रेंच ओपन फाइनल में यह तीसरी हार है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी उन्हें राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था।