मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। वृत्तचित्र ‘वाइल्ड ईडन्स : साउथ एशिया’ के भारत में प्रीमियर के पहले अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने लोगों से ग्रह पर ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि ग्लोबल वार्मिग के संबंध में कुछ भी नहीं किया जा सके, इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
एक बयान में कहा गया कि डॉक्यूमेंट्री में भारत और बांग्लादेश के अनूठे और विषम परिवेशीय क्षेत्रों के साथ जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर और इस क्षेत्र के सबसे दुर्लभ और सबसे शानदार वन्यजीव पर जोर देने के साथ जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया है।
‘वाइल्ड ईडन्स : साउथ एशिया’ प्रोजेक्ट की एंबेसडर फ्रीडा ने कहा, “हम सभी एक समान दृष्टिकोण साझा करते हैं कि ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव के पूरी तरह से अपरिवर्तनीय बनने से पहले लोगों को ग्रह पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करना होगा।”
उन्होंने कहा कि ‘वाइल्ड ईडन्स..’ उनके देश भारत को एक पूरा एपिसोड समर्पित करेगा। इसके साथ, दुनिया भर के लाखों लोगों को मेरे देश के जंगल प्रकृति, दुर्लभ पशु जीवन को देखने का अवसर मिलेगा।
डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर मंगलवार को यहां किया जाएगा। यह नेशनल जियोग्राफिक पर प्रसारित होगी।