पेरिस, 20 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम फ्रांस के बोडरेक्स शहर के पास स्थित लौचात्स के एक दंपति के घर में फ्रांस की पुलिस को पांच बच्चों के शव मिले हैं।
समाचार एजेंसी ऐफे के मुताबिक पुलिस इस मामले में 40 वर्षीय पति से पूछताछ कर रही है, जिसने गुरुवार तड़के सबसे पहले एक नवजात शिशु के शव को फ्रीजर के अंदर एक थर्मल बैग में रखा हुआ देखा था।
जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने चार और शव बरामद किए।
दैनिक समाचार पत्र ‘सुद क्वेस्ट’ के मुताबिक, जांच के शुरुआती परिणामों से पता चला है कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी ने अपने गर्भधारण करने की बात को छुपाया था और बच्चे को अकेले ही घर पर जन्म दिया था।
महिला को स्त्रीरोग संबंधी और मनोरोग परीक्षण के लिए बोडरेक्स स्थित पेलेग्रिन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया है।
इस दंपति को 13 और 15 साल की दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि हालांकि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
पुलिस ने घर से डीएनए नमूने इकट्ठे कर लिए हैं और इन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि बच्चों के माता पिता के बारे में पता लगाया जा सके। पुलिस हालांकि यह भी पता लगाएगी कि बच्चों की हत्या की गई है या फिर वे मृत अवस्था में ही पैदा हुए थे।
अगर उनकी हत्या की गई है तो यह 2010 के बाद से भ्रूण हत्या का देश में सबसे बुरा मामला होगा।
जुलाई 2010 में उत्तरी फ्रांस के वीलर्स-औ-तेत्र्रे शहर के निवासियों ने एक बगीचे में प्लास्टिक की थैली में कुछ मानव अवशेष पाए थे।
जांच के बाद खुलासा हुआ था कि एक 45 वर्षीय मां ने अपने आठ नवजात बच्चों को जन्म के बाद दबाकर रख दिया था और उन्हें एक दशक से अधिक समय तक छुपाए रखा था।