मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘फोर्स’ ने इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मों की परिभाषा ही बदल दी थी और अब इसी कड़ी में ‘फोर्स-2’ भी जल्द धमाल मचाने वाली है।
मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘फोर्स’ ने इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मों की परिभाषा ही बदल दी थी और अब इसी कड़ी में ‘फोर्स-2’ भी जल्द धमाल मचाने वाली है।
इस पूरी फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक्शन है जो आपको रोमांचित कर देगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिल्म में आठ भव्य और नायाब एक्शन से भरपूर दृश्य हैं जो दर्शकों को शुरू से लेकर आखिरी तक बांधे रखेंगे।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका हैं। उन्होंने जहां पहले भाग में अपने हाथों से बाइक उठाई थी वहीं दूसरे भाग में वह मर्सिडीज उठाते नजर आएंगे।
‘फोर्स-2’ में जॉन और सोनाक्षी ने जबरदस्त जान डाली है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है।