सिंगापुर में वेट्टल की यह चौथी जीत है।
वेट्टल ने रेड बुल के डेनियल रिकियाडरे को 1.4 सेकेंड से पछाड़ते हुए यह रेस जीती। वेट्टल ने 2:01:23 मिनट में रेस पूरी की।
फेरारी के ही किमी रायकोनेन तीसरे स्थान पर रहे। फेरारी ने 2013 के बाद पहली बार किसी एफ-1 रेस में पोडियम में दो स्थान हासिल किए।
चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन को इस सत्र में पहली बार तकनीकी खराबी के चलते रिटायर होना पड़ा।
मर्सिडीज के निको रोसबर्ग चौथे स्थान पर रहे, जबकि टीम विलियम्स के वाल्टेरी बोटास पांचवें और रेड बुल के डेनिल कव्याट छठे स्थान पर रहे।
एकमात्र भारतीय फॉर्मूला-1 टीम फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज सातवां स्थान हासिल कर सके।
फोर्स इंडिया के एक अन्य चालक निको हल्केनबर्ग को लैप-14 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रिटायर होना पड़ा।