भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर फैजाबाद से बसखारी व मया से टांडा के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन मार्ग बनाने की मांग की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोर लेन मार्ग बनाने की स्वीकृत दे दी है।
सांसद लल्लू सिंह ने गडकरी को भेजे पत्र में लिखा था कि देश की पौराणिक नगरी अयोध्या और भगवान शंकर की नगरी काशी का अटूट संबंध है। यहां पर पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु पूरे देश से आते हैं। दक्षिण से सीधे रेल सुविधा न होने के कारण यहां पर दक्षिणी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक पहले काशी आते हैं, फिर सड़क मार्ग से अयोध्या आते हैं, मगर सड़क मार्ग खराब होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाई होती है।
उन्होंने कहा था कि सरकार लुंबनी से बनारस तक टांडा होते हुए फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन फैजाबाद से बसखारी जिला अंबेडकरनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग न होने के कारण आवागमन में भारी असुविधा होती है। इसी मार्ग पर फैजाबाद से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मयाबाजार से टांडा जिला अंबेडकरनगर तक राजकीय मार्ग है, उसको भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाना आवश्यक है।
सांसद सिंह के इस मांग को गडकरी ने राष्ट्रीय मार्ग घोषित कर फोर लेन मार्ग बनाने की स्वीकृति दे दी। फैजाबाद से बसखारी 85 किलोमीटर व मया से टांडा 35 किलोमीटर फोर लेन सड़क बनेगी।