मोहाली, 20 मई (आईएएनएस)। आपने लोगों को फेसबुक लाइव पर आत्महत्या, गोलीबारी और अन्य अपराधों की लाइवस्ट्रीमिंग करने के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन पुलिस ने यहां दो स्थानीय नेताओं को फेसबुक पर अपने मतदान की लाइवस्ट्रीमिग करने के लिए गिरफ्तार किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल कालिया और मोहाली के कुराली नगर पालिका परिषद में वार्ड सं. तीन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भानू प्रताप को रविवार को लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान वोट डालते हुए फेसबुक लाइव करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
कालिया ने श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के खरार के बूथ संख्या 150 पर वोट डालते हुए फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले दोनों लोगों से वोटिंग के वीडियो को फेसबुक से हटाने के लिए कहा, और फिर उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामले दर्ज किए।
मामले के संज्ञान में आने के बाद, चुनाव आयोग के पीठासीन अधिकारी जोगिंदर सिंह को ड्यूटी से हटा दिया गया।