नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तस्वीर साझा करने के बाद ट्रॉल का शिकार हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को हर क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों का समर्थन मिल रहा है।
फेसबुक पर कुछ लोगों ने समी को अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने पर कुछ लोगों ने सलाह दी थी कि वह उन्हें हिजाब पहनाएं और इस्लाम के मुताबिक चलें।
एक शख्स ने समी की फोटो पर लिखा था, “शर्म आती है आप पर। एक मुसलमान होने के नाते अपनी पत्नि को पर्दे में रखिए। दूसरों से सीखो।”
समी ने सोमवार सुबह फेसबुक पर ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा, “मैं जानता हूं कि मुझे अपने परिवार को लेकर क्या करना है और क्या नहीं।”
बॉलिवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ तक बड़ी संख्या में हस्तियों ने समी का समर्थन जताया है।
जावेद अख्तर ने लिखा है, “जो पोशाक मिसेज समी ने पहनी है वह बेहद सलीके की और खूबसूरत है। अगर किसी को दिक्कत है तो यह उनके दिमाग में है।”
कैफ ने लिखा है, “इस तरीके की टिप्पणी शर्मनाक है। मैं मोहम्मद समी का समर्थन करता हूं। इस देश में इससे भी बड़े मुद्दे हैं। उम्मीद है समझदारी अभी भी बाकी है।”
इससे पहले भारतीय महिल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की भी ड्रेस को लेकर 2005 में विवाद हुआ था। सानिया के खिलाफ उस समय फतवा भी जारी हुआ था जिसमें कहा गया था कि 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को अपने शरीर को सिर से लेकर पांव तक ढंकना चाहिए।
समी चोट के कारण हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम दो मैच नहीं खेल पाए थे। वह इस समय स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।