पेरिस, 20 मई (आईएएनएस)। विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लिए जाने की घोषणा की।
टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के पीछे का कारण बताते हुए स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी फेडरर ने कहा कि वह इसके लिए पूर्ण रूप से फिट नहीं हैं।
अपने फेसबुक पेज पर फेडरर ने कहा, “मुझे यह बताते हुए काफी अफसोस हो रहा है कि मैंने इस वर्ष फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का फैसला लिया है।”
स्विट्जरलैंड के 34 वर्षीय खिलाड़ी 2016 में कई बार चोटिल हुए हैं और आस्ट्रेलियन ओपन के बाद वह अपने घुटने की चोट से भी उबरे। अपनी पीठ की चोट के कारण उन्हें रोम मास्टर्स से भी बाहर होना पड़ा था।
फेडरर ने कहा, “मैं अपने स्वास्थ्य में सुधार कर रहा हूं, लेकिन अब भी पूर्ण रूप से फिट नहीं हूं और मुझे लगता है कि मैं इस टूर्नामेंट में खेलकर बिना बात के जोखिम उठा सकता हूं।”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन यह सुनिश्चित करूंगा कि सत्र के बाकी के टूर्नामेंट में खेल सकूं, जिससे मुझे अपने करियर के विस्तार में मदद मिले।”
फेडरर ने कहा, “मैं हमेशा से ही प्रोत्साहित और उत्साहित महसूस करता हूं और मेरी योजना एटीपी वल्र्ड टूर में वापसी से पहले बेहतरीन तौर पर फिट होना है।”
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा, “मैं अपने प्रशंसकों के लिए क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन मैं 2017 में रोलां गैरो में वापसी का इंतजार कर रहा हूं।”
फेडरर ने बुधवार को इस आशा में रोलां-गैरो के नम्बर-1 कोर्ट पर 20 मिनट का अभ्यास किया था कि वह अपने 68वें ग्रैंड स्लैम के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें।