ट्यूनिस, 4 फरवरी (आईएएनएस)। इक्वेटोरियल गिनी में जारी अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एफकॉन) फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विवादित रेफरिंग के कारण मॉरीशस के रेफरी राजिंद्राप्रसाद सिकर्न को छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही उनपर 50,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेजबान देश और ट्यूनिशिया के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान यह विवाद उपजा। रेफरी ने 0-1 से पीछे चल रहे इक्वेटोरियल गिनी को आखिरी मिनटों में विवादित पेनाल्टी दिया और मेजबान ने इस पर गोल दाग बराबरी हासिल कर ली।
इसके बाद अतिरिक्त समय में इक्वेटोरियल गिनी ने एक और गोल कर जीत हासिल कर ली।
मैच की समाप्ति के बाद गुस्साए ट्यूनिशिया के खिलाड़ियों से बचाने के लिए सुरक्षकर्मियों को तत्काल रेफरी को अपने घेरे में लेना पड़ा।
अफ्रीकन फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) के अनुसार, इक्वेटोरियल गिनी पर भी 5,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया और सेमीफाइनल मैचों की और कड़ी सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सीएफ ने रेफरी के खराब फैसले पर भी खेद जताया है।
सीएएफ की अनुशासन समिति ने मैदान पर खिलाड़ियों के आक्रामक व्यवहार के लिए ट्यूनिशिया पर भी 50,000 डॉलर का जुर्माना लगया है।