कैनबरा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मिडफील्डर सुन के द्वारा किए गए दो गोल की बदौलत चीन ने रविवार को उत्तर कोरिया को 2-1 से हराकर एशियन कप फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। चीन अपने ग्रुप-बी के सभी तीन मैच जीत अंतिम-आठ में पहुंचा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चीन क्वार्टर फाइनल में अब 22 जनवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला ब्रिस्बेन में होगा।
सुन ने मैच के पहले ही मिनट में कोरिया के डिफेंडर जांग सोंग ह्योक की गलती का फायदा उठाते हुए गोल कर चीन को बढ़त दिलाई।
चीन के लिए दूसरा गोल सुन ने 42वें मिनट में हेडर के जरिए किया। उत्तर कोरिया की ओर से एकमात्र गोल गावो लिन ने खेल के 56वें मिनट में दागा।
टूर्नामेंट में सुन के कुल गोलों की संख्या अब तीन हो गई है और वह गोल्डन बूट पुरस्कार की दौड़ में शामिल हो गए हैं। फिलगाल जॉर्डन के हाम्जा अल डारडुर चार गोल के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।