हैफा (इजरायल), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। इटली फुटबाल टीम ने फीफा विश्व कप-2018 क्वालिफायर के अपने पहले मैच में इजरायल को 3-1 से मात दे दी।
इसी के साथ टीम ने अपने नए कोच गिआमपिएरो वेतुरा को टीम के साथ उनके पहले ही मैच में जीत का तोहफा दिया है।
हालांकि इटली के लिए यह जीत हासिल करना आसान नहीं रहा। दूसरे हाफ में टीम के डिफेंडर जॉर्जियो चिलीनि को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
पहले हाफ में इटली ने शानदार खेल दिखाया और दो गोल किए। हालांकि इजरायल भी इस हाफ में एक गोल करने में सफल रहा।
इटली के लिए पहला गोल 15वें मिनट में ग्रेजिआनो पेले ने किया। इसके बाद 32वें मिनट में एंटोनियो कानड्रेवा ने टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
तीन मिनट बाद ही ताल बेन हेम ने इजरायल के लिए पहला गोल कर स्कोर 1-2 कर लिया।
दूसरा हाफ इटली के लिए निराशाजनक रहा। 55वें मिनट में चिलीनि को दूसरी बार येलो कार्ड दिखाया गया और मैदान से बाहर भेज दिया गया। इटली ने इसके बाद शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।
यहां से इजरायल ने इटली पर हावी होने की कोशिश की और दो बार गोल करने के प्रयास किए लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक बफन ने इटली की बढ़त को कम नहीं होने दिया।
इटली के लिए तीसरा गोल 83वें मिनट में आया। पेले ने गेंद इममोबाइल को दी जिन्होंने उसे गोलपोस्ट में डाल दो गोल से आगे कर दिया।