Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फीफा विश्व कप 1998, 2010 के लिए भी दिए गए रिश्वत

फीफा विश्व कप 1998, 2010 के लिए भी दिए गए रिश्वत

न्यूयार्क, 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी न्यायिक सूत्रों के अनुसार फीफा के एक पूर्व निदेशक ने न्यूयार्क की एक अदालत में वर्ष-2013 में हुई सुनवाई के दौरान यह स्वीकार किया था कि उसने 1998 और 2010 के विश्व कप के आयोजक स्थल चुनने के लिए रिश्वत लिया था।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार खेल निदेशक चार्ल्स गॉर्डन ब्लेजर द्वारा 25 नवंबर, 2013 को बंद कमरे में हुए न्यायालय की सुनवाई के दौरान दी गई गवाही का संपादित अंश बुधवार को अदालत द्वारा जारी किया गया।

फीफा में भ्रष्टाचार से संबंधित जारी जांच को देखते हुए और गोपनीयता बनाए रखने के कारण संपादित अंश ही सार्वजनिक किया गया।

गौरतलब है कि ब्लेजर वर्ष-1990 से 2011 के बीच कॉनकैफ के महासचिव रहे और 1997 से 2013 के बीच फीफा की कार्यकारी समिति के भी सदस्य रहे। उन्हें दो साल पहले कई आरोपों में दोषी पाया गया।

ब्लेजर ने तब स्वीकार किया था कि 1998 में फ्रांस में हुए विश्व कप के आयोजन स्थलों के चयन को लेकर 1992 में रिश्वत का यह खेल शुरू हुआ जिसमें फीफा के कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। रिश्वत का यह खेल 2010 में जारी रहा जब दक्षिण अफ्रीका ने मोरक्को को पीछे छोड़ विश्व कप की मेजबानी हासिल की।

ब्लेजर 1996, 1998, 2000, 2002 और 2003 के गोल्ड कप के आयोजन स्थलों के चयन में अपने मत के लिए भी रिश्वत लेने के दोषी पाए गए।

फीफा विश्व कप 1998, 2010 के लिए भी दिए गए रिश्वत Reviewed by on . न्यूयार्क, 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी न्यायिक सूत्रों के अनुसार फीफा के एक पूर्व निदेशक ने न्यूयार्क की एक अदालत में वर्ष-2013 में हुई सुनवाई के दौरान यह स्वीकार न्यूयार्क, 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी न्यायिक सूत्रों के अनुसार फीफा के एक पूर्व निदेशक ने न्यूयार्क की एक अदालत में वर्ष-2013 में हुई सुनवाई के दौरान यह स्वीकार Rating:
scroll to top