नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। रूस में 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए होने वाले क्वालीफाइंग मैच के तहत भारत प्रारंभिक क्वालीफाइंग चरण के पहल दौर में नेपाल से भिड़ेगा।
मैचों के ड्रा का फैसला मंगलवार को एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के कुआलालंपुर स्थित मुख्यालय में हुआ।
नेपाल के खिलाफ भारत पहला मैच अपने मैदान पर 12 मार्च पर खेलेगा। इसके बाद भारतीय टीम 17 मार्च को नेपाल के मैदान पर चरण का दूसरा मैच खेलेगी।
हाल में भारतीय टीम का कोच बनने के बाद स्टेफेन कांस्टेनटाइन के लिए यह पहला मुकाबला होगा। कांस्टेनटाइन दूसरी बार भारतीय टीम के कोच बने हैं।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में फीफा द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम 171वें जबकि नेपाल 186वें पायदान पर है।
दोनों टीमों ने आखिरी बार नवंबर-2013 में एक-दूसरे के खिलाफ खेला था। सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत 2-0 से विजयी रहा था।