Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फीफा रैंकिंग : भारत को 6 स्थान का फायदा

फीफा रैंकिंग : भारत को 6 स्थान का फायदा

ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। भारत को फुटबाल विश्व रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को फीफा द्वारा जारी सूची में भारतीय टीम 141वें स्थान पर पहुंच गई है।

इससे पहले भारतीय टीम 147वें क्रम पर थी। एशियाई देशों में भारत का स्थान 22वां है। ईरान (41) शीर्ष वरीय एशियाई टीम है जबकि जापान (52) और दक्षिण कोरिया (58) दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं।

विश्व रैंकिंग में विश्व चैम्पियन जर्मनी पहले स्थान पर कायम है जबकि बेल्जियम दूसरे क्रम पर पहुंच गया है। विश्व कप उपविजेता अर्जेटीना को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है।

विश्व रैकिग की शुरुआत के बाद से बेल्जियम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचा है।

फीफा रैंकिंग : भारत को 6 स्थान का फायदा Reviewed by on . ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। भारत को फुटबाल विश्व रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को फीफा द्वारा जारी सूची में भारतीय टीम 141वें स्थान पर पहुंच गई है ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। भारत को फुटबाल विश्व रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को फीफा द्वारा जारी सूची में भारतीय टीम 141वें स्थान पर पहुंच गई है Rating:
scroll to top