ज्यूरिख, 29 मई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी और अपने कई अधिकारियों की गिरफ्तारी के बीच फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि फीफा ने पूरी दुनिया में फुटबाल के विकास पर 1999 से अब तक दो अरब डॉलर से अधिक की राशि खर्च की है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही फीफा के अगले अध्यक्ष का चुनाव होना है।
फीफा की वार्षिक (2014) रिपोर्ट के अनुसार, “फीफा ने 1999 के बाद से फुटबाल के विकास पर दो अरब डॉलर से अधिक खर्च किए हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो फीफा की अपने संबद्ध सदस्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह भी दर्शाता है कि इसका पहला लक्ष्य फुटबाल का विकास ही है।”
फीफा द्वारा जारी वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि फीफा ने 2015 से 2018 की अवधि के लिए महिला फुटबाल के लिए अपने बजट को दोगुना कर दिया है, जिसे फीफा के पिछले अधिवेशन में मंजूरी दी गई थी।
फीफा की इस वार्षिक रिपोर्ट में अध्यक्षीय टिप्पणी तो फीफा को लेकर घटी मौजूदा घटनाओं के ठीक उलट और व्यंग्यात्मक है।
मौजूदा अध्यक्ष ब्लाटर ने अपनी टिप्पणी में लिखा है, “फीफा, नोबल पीस सेंटर के साथ शुरू किए गए अभियान ‘हैंडशेक फॉर पीस’ के जरिए एकजुटता और निष्पक्षता के अपने वैश्विक प्रतिबद्धता को दोहराता है। यह एक सशक्त प्रतीक है जो फुटबाल के मैदान से पूरी दुनिया में फैल रहा है और हमारे सभी संबद्ध सदस्य अपने यहां प्रतियोगिताओं में इसे अपना रहे हैं।”