वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर की विदाई के बाद जो नया नेतृत्व आएगा उससे विश्व की इस फुटबाल नियामक संस्था को फायदा होगा।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोस अर्नेस्ट ने संवाददाता सम्मेलन में ब्लाटर के इस्तीफे से संबंधित सवाल पर कहा, “ऐसा लगता है कि नया नेतृत्व मिलने से फीफा को कुछ फायदा जरूर होगा।”
अर्नेस्ट के अनुसार, “फीफा के लिए यह एक मौका है जहां वह अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर सकता है।”
गौरतलब है कि ब्लाटर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा कि एक विशेष अधिवेशन बुला कर फीफा के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
ब्लाटर हालांकि उस समय तक कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अपने पद पर बने रहेंगे। फीफा के नए अध्यक्ष पद का चुनाव इस साल के आखिर में या अगले साल मार्च में संभव है।
ब्लाटर 29 मई को हालांकि अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे लेकिन चार दिन बाद ही उन्होंने इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया।
ब्लाटर ने दो जून को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे फीफा के सदस्यों से समर्थन प्राप्त है लेकिन ऐसा लगता है कि पूरा फुटबाल जगत जिसमें खिलाड़ी, इस खेल को प्यार करने वाले दर्शक और विभिन्न क्लब आदि मेरे साथ नहीं है।”