Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फीफा के नए अध्यक्ष बने गिआनी इन्फैनटिनो

फीफा के नए अध्यक्ष बने गिआनी इन्फैनटिनो

फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव के दूसरे दौर में इन्फैनटिनो को 207 में से 115 वोट मिले। शेख सलमान बिन इब्राहिम 88 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जॉर्डन के प्रिंस अली अल हुसैन को चार वोट ही प्राप्त हुए।

फीफा का चुनाव जीतने के लिए विजेता को दूसरे दौर में 50 प्रतिशत से भी अधिक वोट हासिल करने थे। इन्फैनटिनो फीफा के नौवें अध्यक्ष बने हैं।

इससे पहले फीफा में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर सेप ब्लाटर को अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया था। इसमोमले में उन पर छह साल का प्रतिबंध भी लगा दिया गया।

चुनाव के पहले दौर में कोई भी अधिक वोट हासिल नहीं कर पाया था। पहला दौर जीतने के लिए विजेता को 207 में से 138 वोट हासिल करने की जरूरत थी।

पहले दौर में इन्फैनटिनो को 88 वोट मिले थे और सलमान ने 85 वोट हासिल किए।

1974 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव दूसरे दौर में पहुंचा हो।

चुनाव जीतने के बाद अपने पहले बयान में इन्फैनटिनो ने कहा, “मुझे समझ में ही नहीं आया कि आज (शुक्रवार) हुआ क्या? मैं काफी भावुक हूं और अपना पद संभालने से पहले थोड़ा ब्रेक लेना चाहूंगा।”

इसके साथ ही फीफा के नए अध्यक्ष ने फीफा की प्रतिष्ठा और मान वापस लाने के लिए नई योजनाओं के बारे में संक्षेप में बताया।

इन्फैनटिनो ने यह भी कहा कि शुक्रवार को हुए चुनाव से एक नए युग की शुरुआत हुई है।

फीफा के नए अध्यक्ष बने गिआनी इन्फैनटिनो Reviewed by on . फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव के दूसरे दौर में इन्फैनटिनो को 207 में से 115 वोट मिले। शेख सलमान बिन इब्राहिम 88 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जॉर्डन के प्रिं फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव के दूसरे दौर में इन्फैनटिनो को 207 में से 115 वोट मिले। शेख सलमान बिन इब्राहिम 88 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जॉर्डन के प्रिं Rating:
scroll to top