रियो डी जेनेरियो, 12 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी अर्थर कोइब्रा ‘जिको’ ने फीफा अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
रियो डी जेनेरियो, 12 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी अर्थर कोइब्रा ‘जिको’ ने फीफा अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
फीफा में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उथलपुथल मची हुई है। अध्यक्ष सैप ब्लाटर इस्तीफा दे चुके हैं और कई शीर्ष अधिकारी सलाखों के पीछे हैं।
जीको ने कहा कि वह भ्रष्टाचार में ब्लाटर के शामिल होने को लेकर इंकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच चल रही है और वह चाहते हैं कि समय के साथ दोषियों के नाम सामने आते चलें जाएं।
ब्लाटर का स्थान लेने के लिए उत्सुक जिको ने कहा कि अगर फीफा नियम बदले जाते हैं तो उनके इस पद पर चुने जाने की सम्भावना बढ़ जाएगी।
जिको ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि अर्जेटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना फीफा उपाध्यक्ष बनना चाहते हैं।
जिको 1990 से 92 तक ब्राजील के खेल मंत्री भी रहे हैं। उनका मानना है कि खेल मंत्री के तौर पर मिला अनुभव फीफा में उनके काम आएगा।