एम्सटर्डम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। डच फुटबाल एसोसिएशन (एफए) के प्रमुख माइकल वान प्राग ने सैप ब्लाटर के खिलाफ फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
वान प्राग ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। प्राग ने कहा कि उनके पास फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए जरूरी योग्यता है।
प्राग और ब्लाटर के अलावा जार्डन के राजकुमार अली बिन अल हुसैन, फ्रांस के जेरोम कैपेन और पूर्व फुटबाल खिलाड़ी डेविड गिनोला अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
गुरुवार को इस सम्बंध में आवेदन की अंतिम तारीख है और इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने लोग अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल हैं।
आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार करार दिए जाने से पहले सभी इच्छुक लोगों को भ्रष्टाचार निरोधी परीक्षा पास करनी होगी।
ब्लाटर पांचवीं बार इस पद पर आसीन होने चाहते हैं। वह सबसे पहले 1998 में इस पद आसान हुए थे। इस पद के लिए मई में चुनाव होने हैं।